नोएडा: समाज के हर क्षेत्र में समावेशिता को बढ़ावा देने और महिलाओं को ऋण प्रदान करके वित्तीय समावेशिता को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहे 'सुगम्या फाउंडेशन' ने आज अपना पहला स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस की थीम "समावेशिता का उत्सव" रखी गई थी। नोएडा सेक्टर 3 के ए ब्लॉक में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेट की पूर्व खिलाड़ी आशा रावत उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम में दिल्ली और आसपास के स्लम क्षेत्रों से विभिन्न एनजीओ के कलाकारों ने महिलाओं के सशक्तिकरण और समावेशिता पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियां दीं, जिनका मुख्य उद्देश्य सामाजिक मुद्दों को सामने लाना था। विशेष रूप से दिव्यांग समुदाय के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दृष्टिहीन बच्चों ने लाइव बैंड प्रदर्शन किया, जो एक प्रेरणादायक संदेश था कि विकलांगता कोई समस्या नहीं है,सिर्फ लोगों को अपनी सोच और नजरिया बदलने की जरूरत है।
इस दौरान साधन एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक जी जी मेमन, सुगम्या फाइनेंस के सह-संस्थापक और निदेशक विकास सिंह और ब्रजमोहन सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सुगम्या फाउंडेशन का मकसद महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने और समाज में हर व्यक्ति को समान दर्जा व अवसर प्रदान करना है, चाहे वह आर्थिक, शारीरिक, मानसिक या किसी भी रूप में हमारे सामने हो।
Tags
Aasha Rawat
cricketer Asha rawat
Sugmya
sugmya finnece
sugmya foundation
भारतीय क्रिकेट की पूर्व खिलाड़ी आशा रावत