मानवता महोत्सव: हर जीवन की मुस्कान NGO मेला का आयोजन

आज दिनांक 7 मार्च 2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा में प्राचार्य प्रो राजीव कुमार गुप्ता के संरक्षण व अध्यक्षता में हिंदी विभाग तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र-2739 के संयुक्त तत्वावधान में मानवता महोत्सव'-हर जीवन की मुस्कान एनजीओ मेला 2025 का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में विभिन्न एनजीओ और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया और मानव जीवन में आ रही रोज की सामाजिक व पर्यावरणीय समस्याओं पर एनजीओ संगठनों ने अपने विचार रखे और इंसान के जीवन में बदलाव को लेकर किये अपने कार्य को भी सबसे साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अमित चतुर्वेदी, निदेशक इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा ने अपने उद्बोधन में समाज सेवी संगठनों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इग्नू के एमएसडब्ल्यू कार्यक्रम से संबंधित अतिरिक्त जानकारी दी तथा यह भी बताया कि इग्नू एनजीओ मैनेजमेंट पर आधारित एक डिप्लोमा कार्यक्रम भी करता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नोएडा के गांधी कहे जाने वाली श्री महेश सक्सेना, संस्थापक नोएडा लोक मंच ने कहा कि समाज सेवी संगठनों को एक मंच पर लाने का महाविद्यालय का यह प्रयास अनूठा है। विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से समाज सेवा करते हुए कोरोना काल के समय जिस प्रकार की सेवा समाज सेवी संगठन द्वारा की गई वह सराहनीय है। उन्होंने सभी समाज सेवी संगठनों को उनके उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी संगठन (एनजीओ) जैसे भविष्य NGO के विकास झा , साॅई कृपा के अंजना राज गोपाल, जनसाहस फाउंडेशन के आसिफ शेख, लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के नितिन सेठ, संवेदना फाऊंडेशन की श्वेता गुप्ता, सिंधु मंथन फाउंडेशन की शालिनी पाठक ,चैलेंजर्स ग्रुप के प्रिंस शर्मा, GYT INDIA के ध्रुव प्रजापति, दिव्या तरंग फाउंडेशन के श्री विक्की,द ग्रीन अर्थ के प्रशांत कुमार यादव,स्माइल फाऊंडेशन के शान्तनु मिश्रा के अतिरिक्त अन्य कई समाज सेवी संगठन एनजीओ ने प्रतिभाग किया।सभी एनजीओ द्वारा महाविद्यालय परिसर में अपने स्टाल के माध्यम से समाज में किए जा रहे किया जा रहे कार्यों के संबंध में भी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजीव कुमार गुप्ता ने समाज सेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यो की आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं किन्तु मानव जीवन की सार्थकता तभी है जब हम दूसरों के कल्याण के लिए अपना योगदान दे। इस महोत्सव करने का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। महाविद्यालय में इग्नू अध्ययन केंद्र 2739 की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मंजू शुक्ला ने कार्यक्रम का संयोजन किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों व सभी समाज सेवी संगठनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं से भी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के योगदान करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आकांक्षा और नीतू ने किया व नेहा दुबे का विशेष योगदान रहा। * साथ ही आज फेलिक्स हॉस्पिटल द्वारा महाविद्यालय में मेडिकल चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं, अध्यापक, कर्मचारी गण व विभिन्न समाज सेवी संगठनों से जुड़े हुए समाजसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में अपना मेडिकल चेकअप कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर दिनेश चंद, डॉ शैली श्रीवास्तव, डॉ शालिनी सोनी, डॉक्टर कविता सिंह चौधरी, डॉक्टर अंजनी रानी, डॉ प्रिया बजाज, डॉक्टर सूक्ष्म रानी अनेजा, डॉक्टर ममता गौतम, डॉ नीतू अवस्थी समेत सभी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post