सांसद महेश शर्मा ने नोएडा इंडोर स्टेडियम पहुंचकर उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के खिलाड़ियो का बढ़ाया जोश!
इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे, उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के नौंवे दिन शुक्रवार को लखनऊ लॉयन्स और नोएडा निन्जा के बीच हुए महा मुकाबले में लखनऊ लॉयन्स ने नोएडा निन्जा को 22 प्वाइंट से हराकर जीत हासिल की तो वही कांसी किंग और यामुना योध्दा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला आखिर में कांसी 33 प्वाइंट बनाकर एक प्वाइंट से मैच अपनी झोली में डाल लिया मैच के दौरान गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा भी स्टेडियम पहुंचे और कब्बड्डी के संग्राम का लुत्फ उठाया बीजेपी सांसद ने लीग में हिस्सा ले रही सभी आठों टीमों को शुभकामनाएं दीं सभी कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा और सफल आयोजन के लिए आयोजकों की भी तारीफ की।
https://youtu.be/jQVpj8oEkOg सांसद महेश शर्मा और विधायक बालाराम फूल देकर स्वागत
संगाम चैलेंजर और अवध राम दूत के बीच हुआ लीग का चौथा मैच भी काफी रोमांचक रहा। इस मैच में संगाम चैलेंजर ने अवध राम दूत को 5 प्वाइंट से हराकर जीत अपने नाम की। इस मैच में, राजस्थान के तिजारा से विधायक महंत बालकनाथ योगी भी लीग को सपोर्ट करते और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए इस बीच मीडिया से भी बातचीत की।