सड़कें उखड़ गयी है काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं चारों तरफ की सड़कें पानी में डूबी हुई है। कई हादसे भी हो चुके हैं।
ग्रेटर नोएडा में आने वाले हल्द्वानी मोड़ पर जल भराव ने प्रशासन के सभी झूठे दावों की पोल खोल दी है. सड़कों पर पानी भर गया है. आने जाने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कई निचली जगहों पर बनें घरों में पानी घुस जाता है इस तरह के हालात ने एक बार फिर शहर के बुनियादी ढांचे और जल निकासी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
हल्द्वानी मोड़ के निवासियों का कहना रास्तों में पानी भर जाता है और सड़कें उखड़ गयी है काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं चारों तरफ की सड़कें पानी में डूबी हुई है। कई हादसे भी हो चुके हैं हल्द्वानी के ही रहने वाले कई निवासियों ने इसका वीडियो बनाकर सरकार और प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है लेकिन समस्या का कभी समाधान नहीं हुआ, हल्द्वानी के निवासियों का कहना है...
प्राधिकरण हर बार दावा करता है और सुधार की बात कहता है. लेकिन हालात वैसे के वैसे ही बने रहते हैं. हम अपने घरों से बाहर निकलने तक के मोहताज हो जाते हैं. लेकिन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लापरवाही के सिवा कुछ नहीं करता हल्द्वानी के साथ अली वर्दीपुर जलपुरा कुलेसरा और कई सारे गांव एक साथ आते हैं लगभग हजारों की संख्या में घरों की आबादी है लेकिन हल्द्वानी मोड की यह वीडियो देखकर आप खुद अनुमान लगाइए कि यह नोएडा,ग्रेटर नोएडा, दादरी को जोड़ती सड़क पर पानी भर जाने से घंटों जाम लगा रहता है स्थानीय लोगों का कहना है कि यूपीसीडी से कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन, सीवर, नालो का कोई प्लान नहीं, जब भी बारिश होती है तो यहां पानी भर जाता है। निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन प्रशासन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं।