भाजपा सांसद कंगना रनौत पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने करारा हमला बोला है. किसान आंदोलन के समय से ही कंगना किसानों को लेकर विवादित बयान देती आ रही है और जिसके बाद उनके बयान से देश की राजनीती गर्म हो जाती है. लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ, जो उन्हें अपने ही बयान को लेकर माफ़ी मांगनी पड़ गई है और इसी बीच राहुल गाँधी ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है. कंगना के वापस लिए जा चुके कृषि कानूनों की वापसी की वकालत करने वाले बयान पर राहुल ने कहा कि सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक भाजपा सांसद या PM मोदी? आपको बता दें कि राहुल गाँधी को हमेशा से ही किसानों के हक़ में बोलते देखा गया है. इसी बीच उनका एक और बयान आ गया है.
राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को दी चुनौती?
राहुल गाँधी ने किसानों को लेकर सरकार को एक बार फिर बड़ी चुनौती दी है. हाल ही में कंगना रनौत का एक बयान सामने आया है. जिसमें वो किसानों से माफ़ी मागंती हुई नज़र आ रही है. कंगना रनौत पहले गलती करती है और फिर खुद माफ़ी भी मांग लेती है, या ये कहे की ये माफ़ी कंगना ने नहीं बीजेपी ने उनसे बोलकर बुलवाई है. क्योंकि कंगना ने कहा कि मैं एक BJP कार्यकर्ता हूँ, मेरे opinions अपने नहीं होने चाहिए, वो पार्टी का स्टैंड होना चाहिए. फिलहाल कंगना ने जिस बयान पर माफ़ी मांगी है वो आपको बता देंते है कौन सा बयान था जिस पर कंगना ने माफ़ी मांगी जिस जगह किसान धरनें पर बैठे थे वहां हत्या और महिलाओं के रेप हो रहे वाले बयान पर "कंगना रनौत ने कहा कि मैं कृषि कानूनों के संबंध में अपनी पार्टी के साथ खाड़ी हुं और मैं अपने शब्द वापस लेती हुं"
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव नज़दीक है और हरियाणा में किसानों की संख्ता बहुत अधिक है. इसलिए इस समय BJP नहीं चाहती कि उनकी पार्टी का कोई भी नेता किसानों को लेकर कोई गलत बयान दे, जो एक मुद्दा बन जाए। इसलिए कही न कही कंगना की इस माफ़ी को हरियाणा विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है.
Tags
BJP
BJP vs congress
Congress
hariyana election
kangana
kangana ranaut
pm modi
rahul gandhi
कंगना रनौत
माफ़ी विरागनी
राहुल गांधी