सुनील डांग बने ‘सोशल मीडिया एसोसिएशन’के राष्ट्रीय अध्यक्ष

नई दिल्ली शनिवार को ‘सोशल मीडिया एसोसिएशन’ की वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ‘डेऑफ्टरइंडिया.कॉम’ के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ सुनील डांग को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सुनील डांग ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से इस जानकारी को साझा किया। इस अवसर पर बागपत से सांसद राजकुमार सागवान और मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल समेत अनेकों गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। इस मौके पर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील डांग ने अपने विचार रखते हुए कहा," इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को स्वीकारते हुए मुझे बहुत खुशी और गर्व की अनुभूति हो रही है।
हम सब जानते हैं कि सोशल मीडिया आज के युग में कितना महत्वपूर्ण और सशक्त माध्यम है। इसलिए हमारा उद्देश्य इसका सकारात्मक दिशा में और ज्यादा विकास करना रहेगा।" बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने आने वाले वर्ष के लिए अपने उद्देश्यों और योजनाओं पर भी चर्चा की, जिनमें डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना और जिम्मेदारी से सोशल मीडिया के उपयोग को प्रोत्साहन देना प्रमुख मुद्दे रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post