नन्हे परिंदे की सफलता का जश्न: गौतमबुद्धनगर पुलिस और एचसीएल फाउंडेशन की संयुक्त पहल

गौतमबुद्धनगर, 21 अक्टूबर को - थाना सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में नन्हे परिंदे टीम ने 2023-24 के सत्र के लिए ओबीई परीक्षा में सफल होने का जश्न मनाया एसीपी नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा का जीवन में महत्व बताते हुए कहा शिक्षा है तो जीवन में प्रकाश है, नहीं तो दिन होते हुए भी चरो तरफ अंधेरा ही छाया हुआ है।
इस अवसर पर एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने आगे कहा, "अनुशासित और मेहनती होना जीवन में चमत्कार करता है।" उन्होंने चेतना एनजीओ, एचसीएल फाउंडेशन और कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस के समर्थन की सराहना की। नन्हे परिंदे ने सत्र 2024-2025 में 198 बच्चों का स्कूलों में एडमिशन कराया है और वर्तमान में 2005 बच्चों को अलग अलग शिक्षण संस्थानों पर शिक्षा दी की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षा और पोषण प्रदान करना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा का मार्गदर्शन कर सकें और देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post