पहलगाम हमले को 5 दिन बीत चुके है, लेकिन हमारे ही लोगों का हमारी ही सरजमीं पर खून बहाने वाले पाकिस्तानियों पर अभी तक कार्यवाही नही हुई, हम खामोश नही बैठेंगे: उदय भानु चिब।
नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमला मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है। यह आतंकी हमला एक भयानक त्रासदी है। ये देश मोहब्बत और भाईचारे का देश है। यहां नफरत और आतंक की कोई जगह नहीं है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंक के खिलाफ हम एकजुट होकर लड़ेंगे। ये हमला समाज में नफरत फैलाने की कोशिश है, जिसे हम सभी भारतवासी सफल नहीं होने देंगे। हम आतंक के खिलाफ एकजुट हैं, इन नफरती ताकतों का सामना मिलकर करेंगे।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने यह भी कहा कि पहलगाम हमले को 5 दिन बीत चुके है, लेकिन हमारे ही लोगों का हमारी ही सरजमीं पर खून बहाने वाले पाकिस्तानियों पर अभी तक कार्यवाही नही हुई है, हम खामोश नही बैठेंगे। प्रधानमंत्री जी, नींद से जागिये, और कार्यवाही कीजिये।
बीते 23 अप्रैल को एक BSF जवान गलती से बॉर्डर पार कर गया, जिसे पाकिस्तान की सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। आज 28 अप्रैल है, 5 दिन बीतने के बाद भी पाकिस्तान ने BSF जवान को वापस हिंदुस्तान नहीं भेजा। खबरें हैं कि पाकिस्तान हमारे जवान को छोड़ नहीं रहा है। जवान पी के सिंह का परिवार बेहद चिंतित है। मोदी सरकार को इस गंभीर मामले में कदम उठाना चाहिए और हमारे जवान को सुरक्षित वापस लाना चाहिए। आज पूरा देश पहलगाम में शहीद हुए हिंदुस्तानियों के लिए न्याय मांग रहा है। अब वक्त है कूटनीति नहीं, सीधा और सख़्त जवाब देने का, पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन जवाब सीमा पर दिखना चाहिए, शब्दों में नहीं। हमारे देश के अंदरूनी हिस्सों तक घुसपैठ करना, मासूमों की जान लेना, ये सब सिर्फ इसलिए मुमकिन हो पाता है क्योंकि सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान सरकार की खुली शह मिलती है। आतंक के खिलाफ हम सब आज एकजुट है, पर अब सहने की नहीं, सख़्त जवाब देने की बारी है। अब ज़रूरत है कि आतंक के हर ठिकाने को जड़ से खत्म किया जाए, कूटनीतिक दबाव और सैन्य कार्रवाई के बीच संतुलित लेकिन निर्णायक रुख अपनाया जाए, और सबसे ज़्यादा हर शहीद के परिवार को न्याय दिलाया जाए, यह केवल हमला नहीं था, यह इंसानियत के ख़िलाफ़ जंग है और हमें हर हाल में जीतना होगा।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि आज राहुल गांधी जी के बब्बर शेरों के साथ विरोध प्रदर्शन कर हम यह मांग करते है कि आज सारा देश स्तब्ध है, हम यह मांग करते है कि केंद्र सरकार इस हमले के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दे, अब कूटनीति नहीं, सीधा और सख़्त करवाई होनी चाहिए आतंकवाद के खिलाफ।
इस दौरान प्रदर्शन में कई भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया, इस दौरान प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी, राष्ट्रीय सचिव अमित पठानिया, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा, समेत कई राष्ट्रीय पदाधिकारीगण गण और अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
Bharti yuva congress
Congress
india
kashmir
Pahlgam
pakistan
yuva congress
पहलगाम
पहलगाम आतंकी हमला
पाकिस्तान